बरेली। शहर के कालीबाड़ी मे सीवर लाइन का काम चल रहा है। श्यामगंज चौराहे से बरेली कॉलेज गेट तक करीब आठ सौ मीटर तक सड़क उबड़ खाबड़ हो गई है। जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों को लोगों की परेशानी से कोई ।मतलब नहीं है और ठेकेदार पूरी मनमानी पर उतारू है। शहर में जल निगम ट्रंक सीवर लाइन डालने का कार्य करा रहा है। श्यामगंज चौराहे से कालीबाड़ी होते हुए नगर निगम से पटेल चौक और आगे चौपुला चौराहे तक सड़क खोदी गई है। कालीबाड़ी रोड पर करीब दो महीने पहले ही ट्रंक सीवर लाइन बिछाई जा चुकी है। इसके बाद भी इस क्षेत्र में लगातार सड़क की खोदाई चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि नई लाइन डालने से पुरानी सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे आसपास के मकानों की सीवर लाइन चोक हो गई है। उसी लाइन को ठीक कराने के लिए दोबारा खोदाई कर रहे हैं। सड़क को बार-बार खोजने से हजारों लोगों का मुख्य मार्ग बंद हो रहा है। बाइक सवार बड़ी मुश्किल से किनारे या गलियों के रास्ते से निकल रहे है। चंद दूरी का सफर वाहन चालकों के शरीर पर असर डाल रहा है। बार-बार पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही है जिससे लोगों को पानी भी नहीं मिल रहा है। वहां पानी और सीवर की लीकेज से मकानों की दीवारें में कमजोर होने लगी है। स्थानीय लोग विरोध भी कर रहे है लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जल निगम के अधिशासी अभियंता संजय कुमार ने बताया कि दोबारा खोदाई पुरानी सीवर लाइन को ठीक करने के लिए की गई है। हालांकि वहां लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखकर कार्य करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव