कार से टक्कर मार साइकिल को हाईवे पर घसीटा, युवक घायल

मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे हाईवे पर कार ने साइकिल मे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कार में फंसी साइकिल को चालक काफी दूर तक घसीटकर ले गया। लोगों ने पीछा कर कार को रोका और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस हादसे में एक भट्ठा मजदूर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के जनपद उधमसिंहनगर के किच्छा थाने के इंद्रानगर सिरौली निवासी अनवर शाह रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में गांव मोला कुंडा मे ईटभट्टे पर मजदूरी करते है। रविवार दोपहर यह सब्जी खरीदने के लिए बरेली के कस्बा मीरगंज जा रहे थे। हाईवे पर कुल्ला खुर्द गांव के पास पीछे से आई कार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद अनवर शाह सड़क पर गिरकर घायल हो गए जबकि उनकी साइकिल कार मे फंस गई। इसके बाद कार चालक उनकी कार को काफी दूर तक घसीटता ले गया। लोगों ने पीछा कर उसे सिंधौली चौराहे पर पकड़ लिया और सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर परौरा भट्टे के सामने हाईवे पर रामपुर की ओर से आ रहे किसी वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। सिंधौली चौकी पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *