आजमगढ़ – कारगिल युद्व के अमर शहीद रामसमुझ यादव के शहादत दिवस पर 30 अगस्त को सगड़ी तहसील क्षेत्र के अन्जान शहीद स्थित नत्थूपुर ग्राम सभा में शहीद मेला एंव सांस्कृतिक श्रद्वाजंलि समारोह का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी शहीद रामसमुझ यादव के छोटे भाई प्रमोद यादव ने देते हुए बताया कि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह यादव शिकरत करेंगे। वही भोजपुरी अभिनेता/गायक बतौर मुख्य कलाकार पवन सिंह सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शहीद रामसमुझ यादव जैसे भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्वांजलि देगें। कार्यक्रम 30 अगस्त को प्रात 9 बजे से शुरू होगा । शहीद रामसमुझ यादव आर्थिक रूप से पिछड़े राजनाथ यादव के परिवार में जन्म लेने वाले सबसे बड़े बेटे थे, वह स्नातक स्तर तक शिक्षा गांधी कॉलेज मालटारी से पूरी करने के उपरांत सन 1997 में वाराणसी आर्मी में भर्ती हुए। 13 कुमाऊं रेजीमेंट में उनकी पहली तैनाती सियाचिन ग्लेशियर में की गई,3 महीने बाद ही सियाचिन ग्लेशियर से नीचे आने के पश्चात 1999 में कारगिल जंग शुरू हुई। जंहा इनकी पल्टन को कारगिल के युद्ध में भेज दिया गया यहां उन्होंने अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए दुश्मनों से कड़ा मुकाबला किया और जंग में लड़ते हुए 30 अगस्त 1999 को शहीद हो गए। इनकी शहादत को याद करते हुए हर वर्ष शहीद मेला का आयोजन अन्जान शहीद में किया जाता है। पिछली बार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों शहीद रामसमुझ यादव की मूर्ति का अनावरण शहीद मेला पर 30 अगस्त के दिन ही हुआ था । शहीद मेला की तैयारियों को आयोजक द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसमें 150/300 वाटर प्रूफ टेंट लगाया जा रहा है। जिसमें 25 से 30 हजार लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है। अद्वितीय सजावट के साथ वीरगाथा के नायकों का चित्रण भी किया गया है। हर वर्ष की भाति सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पूर्वांचल के शहीद परिवारों को भी सम्मानित करने हेतु निमंत्रण दिया गया है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़