काम करने को लेकर भाभी ने ननद पर चाकू से किया हमला, घायल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के मोहल्ला अहमदनगर मे भाभी ने ननद पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। ससुर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के मोहल्ला अहमदनगर नई बस्ती निवासी इब्राहिम पुत्र मोहम्मद नवी ने बताया कि बेटे आरिफ की शादी परवीन से की थी। बह मजदूरी करके अपने घर का खर्चा चला रहा है। तीन बेटी अविवाहित है। पुत्रवधु परवीन पत्नी आरिफ शादी के समय से ही बेटियो के साथ मारपीट व गाली गलौच करती है। मेरी पुत्री फूलबी तीन दिन से बीमार है तो परवीन ने पुत्री पर घर का काम नही करने को लेकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे बेटी फूल बी के हाथ की नस कट गयी। इससे पहले भी बह हमला कर चुकी है और घर से निकल जाने की धमकी देती है। पुत्रवधू से बेटियो का जान का खतरा है। ससुर ने पुलिस को तहरीर देकर मांग की है कि जब तक तीनो बेटियो की शादी न हो तब तक साथ न रहे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *