ग़ाज़ीपुर। नवरात्र के पहले दिन बुधवार को मां कामाख्या धाम मन्दिर भक्तों के जयकारों से गूंज उठे। मन्दिरों में दर्शन पूजन के लिए सुबह पांच बजे से ही कतारें लग गईं। दिन भर कतारें लगी रहीं। आदि शक्ति की उपासना के लिए लोगों ने व्रत रखा और मां के भजन कीर्तन किए। दर्शन पूजन करने वालों में पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह भी शामिल रहे। ओम प्रकाश सिंह ने विधि विधान के अनुरूप मां कामाख्या की आरती उतारी और दर्शन पूजन किया। नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। भक्त मां कामाख्या के जयकारों से साथ मंदिरों में पूजा अर्चना व दर्शन को पहुंच गए। नवरात्र के पहले दिन आदिशक्ति के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की गई। सुबह स्नान आदि करके भक्त पूजा की थाल सजाकर मन्दिरों की ओर चल दिए। मन्दिरों में जाकर कतार में लगकर विधि विधान से मां की पूजा अर्चना और स्तुति विनय की। आरती उतारी। मंदिरों में देवी के जयकारों से पूरा वायुमंडल गूंज उठा। नारियल व चुनरी प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा मां को चढ़ाया गया। मन्दिर परिसरों में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए सतर्कता बरती जा रही है। घरों में श्रद्धालुओं ने दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ किया। वही ,मां कामाख्या धाम मंदिर के मंहत आकाश राज तिवारी के अनुसार , नवरात्रि के दौरान मंदिर के गर्भगृह को पूरी तरह फूलों से सजाया ही गया है। देवी मां कामाख्या के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए है। उनका पूरा प्रयास है कि भक्तों को मंदिर में आने पर कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि प्रत्येक नवरात्रि में मां कामाख्या धाम मंदिर में करीबन चार से पांच लाख भगत लोग जनपद सहित प्रदेश के विभिन्न जिले व पडोसी राज्य बिहार से आते है। आपको बता दे कि नवरात्रि के तहत पहला नवरात्रि पर मां शैलपुत्री पूजन के पुजन से शुरुआत होगी।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट