मध्यप्रदेश/शाजापुर- कान की मशीन प्राप्त करने की बड़ी आस लेकर जनसुनवाई में उपस्थित हुए भागीरथ, हीरालाल और गंगाराम को विश्वास ही नही हो रहा था कि उन्हे आवेदन देने के साथ ही कान की मशीन मिल जाएगी। तीनों हितग्राहियों को सामाजिक न्याय विभाग द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल कान की मशीन दी गई। साथ ही उन्हे कान में लगाकर हाथो-हाथ परीक्षण भी कराया गया। तीनो हितग्राही कान की मशीन पाकर प्रसन्न है। उल्लेखनीय है कि बिकलाखेड़ी के भागीरथ पिता दुलाजी व हीरालाल पिता नाथूलाल तथा सिरोलिया के गंगाराम पिता देवा ने कान की मशीन प्रदान करने के लिये आवेदन दिया था। उन्हे कम सुनाई आने के कारण आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
गौरव व्यास शाजापुर