कानपुर- किदवई नगर चौराहे पर प्रति दिन का जाम आम बात हो गई है । बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करके खिचड़ी खाने चले जाते हैं जिसमें दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन सवार कि गलत पार्किंग की वजह से चौराहे पर जाम लगने लगता है और जिसका जैसे मन होता है अपनी गाड़ी खड़ी करके खिचड़ी और मटर पुलाव खाने लगता है चौराहे पर अवैध अतिक्रमण होने के कारण रोड पर चलने वाले वाहनों को और रोड पर चलने वाले लोगों को निकलने में बेहद परेशानी होती है ना जाने क्यों पुलिस प्रशासन और नगर निगम उप मुख्यमंत्री के आदेश का पालन नहीं हो रहा है जबकि उप मुख्यमंत्री जी का कहना था की जो भी अवैध अतिक्रमण निर्माण यातायात में रुकावट बने उस अवैध अतिक्रमण निर्माण को हटा दिया जाए फिर भी अभी तक उनके आदेशों का पालन नहीं हुआ है आखिर क्या वजह है जो यह अवैध निर्माण दिन पर दिन फलते-फूलते जा रहे हैं और दिन पर दिन सड़क को अवैध अतिक्रमण निर्माण से छोटा करते जा रहे हैं अगर ऐसे ही अवैध अतिक्रमण निर्माण बढ़ता रहा तो एक दिन यह आएगा कि वहां से निकलने वाले लोगों का रास्ता भी बंद हो जाएगा और यह जाम एक खिचड़ी के ठेले कीवजह से लगता है जबकि उस खिचड़ी वाले के पास ना तो फूड लाइसेंस है फिर भी वह खिचड़ी वाला धड़ल्ले से बिक्री कर रहा है क्या उस रोड से कभी कोई अधिकारी नहीं गुजरा क्या कभी किसी अधिकारी ने उस खिचड़ी वाले से पूछा कि तुम्हारे पास फूड लाइसेंस है कि नहीं आज यही वजह है कि उसका व्यापार फलता-फूलता जा रहा है आखिर क्यों नहीं पूछा गया उससे ना जाने क्या खिला रहा है वह लोगों को और खाने वाली पब्लिक चटकारा लेकर खा रही है जबकि लोगों को मालूम है कि उसके ठीक बगल में एक पंचर की दुकान है और वह पंचर वाला बड़ी बड़ी गाड़ियों के एयर फिल्टर को हवा के माध्यम से साफ करता है क्या उस एयर फिल्टर की गंदगी उस खिचड़ी वाले के ठेले तक नहीं पहुंचती होगी अगर पहुंचती है तो आम पब्लिक उस गंदगी को खा रही है और जब पब्लिक धूल करदा आदि चीजों से बनी हुई चीजें खाएगी तो जाहिर सी बात है बीमार पड़ जाएगी क्योंकि वह खिचड़ी वाला खिचड़ी नहीं प्रदूषण और गंदगी बेच रहा है अब देखना यह है कि क्या उप मुख्यमंत्री जी के आदेशों का पालन होगा कि नहीं क्या यह अवैध अतिक्रमण हटेंगे कि नहीं जबकि उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट आदेश है कि अतिक्रमण कारियों से अतिक्रमण किए गए क्षेत्र का यूजर चार्ज डीएम सर्किल रेट से वसूला जाएगा यातायात में वाधक बनने वाले अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाये।
-कानपुर से आकाश रावत की रिपोर्ट