बरेली। अक्सर विवादों मे रहने वाले काजी-ए-हिंदुस्तान असजद मियां के दामाद सलमान हसन खां पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगा है। पीडब्लूडी ठेकेदार ने सलमान हसन खां और इस्लामिया इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ. मेहंदी हसन समेत पांच लोगों पर प्रताड़ित करने व तमंचे की नोक पर धमकाने का आरोप लगाया। पूरे मामले में सलमान मियां समेत पांच के खिलाफ कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीलीभीत बाइपास रोड स्थित फाइक इनक्लेव मे रहने वाले पीडब्लूडी ठेकेदार जावेद अली खान ने अपनी शिकायत में बताया कि सीबीगंज के नवदिया निवासी इकरार अहमद उर्फ दन्नी उसके फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कचहरी मे कर रहा था। लिहाजा बीती 14 अप्रैल को उसने पूरे मामले की शिकायत कर दी। इसके बाद 17 अप्रैल को दरगाह आला हजरत के सेवादार का फोन आया। जावेद को बख्तियार ने सलमान मियां का हवाला देकर दरगाह गेस्ट हाउस पर जरूरी बात करने के लिए बुलाया। दोपहर को वह दरगाह आला हजरत पहुंचे। उनका गनर माहिर अली खान नीचे ही खड़ा रहा। गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 101 मे वह पहुंचे तो सलमान हसन खां, इकरार उर्फ दन्नी, डॉ. मेहंदी हसन मौजूद थे। आरोप है कि सलमान मियां ने जावेद को देखते ही भड़क गए और गाली देते हुए कहा कि दन्नी उनका आदमी है। उसके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत कैसे हुई। आरोप है कि सलमान मियां, इकरार उर्फ दन्नी व डॉ. मेहंदी हसन ने जावेद के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि धारदार हथियार से हमला कर दिया। दन्नी ने उनकी कनपटी पर तमंचा टेक कर फायर कर दिया। खुशकिस्मती से फायर मिस हो गया। इसके बाद परिवार को जान से मारने का खौफ दिखाकर एक वीडियो बनवाई जिसमें कहलवाया गया कि वह दरगाह पर खुद आए थे उनका किसी से झगड़ा नहीं। इस दौरान उन्हें पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। जावेद ने आरोप लगाया कि इतना सब होने के बाद शाम को सलमान मियां और डॉ. मेहंदी हसन ने उनके गले में हार डाले। दोनों ने उनके साथ फोटो भी खिचवाए। फिर सलमान मियां ने फर्जी मुकदमों में जेल भिजवाने की धमकी दी। कहा कि कामरान और दन्नी उनके खास आदमी हैं। लिहाजा इनके खिलाफ जाने वाला शहर मे नही रह पाएगा। फिलहाल पुलिस ने सलमान हसन खां, डॉ. मेहंदी हसन, इकरार उर्फ दन्नी, बख्तियार व कामरान के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।।
बरेली से कपिल यादव