बरेली- जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बतया कि 17 वा उर्से हुज़ूर सदर उल उलमा के मौके पर काज़ी ए हिंदुस्तान व दरगाह ताजुशरिया के सज्जादानशीन मुफ़्ती म मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी मुफ्ती असजद रज़ा क़ादरी की जानिब से चादर व फूल पेश किये गए |
जमात रज़ा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) की सरपरस्ती में एक प्रतिनिधिमंडल दरगाह तहसीन ए मिल्लत पंहुचा और फरमान मिया की सदारत में उर्स के मौके पर चादरपोशी व गुल पोशी की उसके बाद फातिहाख्वानी हुई और मौलाना शम्स ने शिज़रा शरीफ पढ़ा और फरमान मिया ने मुल्कभर में अमन व सुकून के लिए दुआ की और उर्स की मुबारकबाद पेश की |
इस मौके पर मोइन खान, अबदुल्लाह रज़ा खां, शाईब उद्दीन रज़वी,मुहम्मद मुकीम ज़ुबैर नबी इक़रार अली,हाजी रहमत,अज़ीम खान,अदनान हसन सैयद इकरार, बिलाल घोसी,अदनान रज़ा,कमर रज़ा,साक़िब ख़ान, शाहरुख रज़ा मुशाहिद रज़ा शाहरून अल्वी, अब्दुल्ला रज़ा घोसी आदि लोग साथ रहे।
– बरेली से तकी रज़ा