कांवड यात्रा में दो पक्षों के बीच पथराव की घटना का ज़ायजा लेने पहुंची अमन कमेटी की टीम

बरेली- बरेली का कई सालों से हमेशा से संवेदनशील कहा जाने वाला थाना बारादरी क्षेत्र का जोगी नवादा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।रविवार को बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा क्षेत्र में शाहनूरी मस्जिद के पास से कांवरियों का एक जत्था गुजर रहा था।
बताया जा रहा है कि धर्म स्थल पर गुलाल डालनें को लेकर बवाल हो गया।बताया जाता है कि उस जत्थे के ऊपर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पथराव कर दिया।पथराव की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया हैं।पथराव के बाद कांवरियों ने जमकर हंगामा कर दिया।
भारी तादाद में कावरिए बाबा बनखंडी नाथ मंदिर के पास इकट्ठे हो गए हैं।वही कांवरियों का आरोप है कि पूर्व पार्षद के इशारे पर कांवरियों के जत्थे पर पथराव किया गया है।फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है।
वहीं बरेली अमन कमेटी के प्रदेश सचिव नदीम इकबाल अपने काफिले के साथ मौके पर पहुंच और पुलिस प्रशासन के काधे से काधा मिलाकर क्षेत्र का जायजा लिया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की अमन कमेटी के प्रदेश सचिव नदीम इकबाल ने बताया कि कुछ खुराफातियों ने शहर की फिज़ा बिगाड़ने की नियत से आज बवाल कराया मगर बरेली पुलिस प्रशासन के सुझबुझ के चलते खुराफातियों की मंसा पूरी नहीं हो सकी।

– बरेली से तकी रजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *