कांवड़ यात्रा मार्गों की ड्रोन से कराई जाएगी निगरानी, कानून-व्यवस्था बनाने मे करना होगा सहयोग

बरेली। श्रावण मास मे कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर मंगलवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक मे कहा गया कि कांवड़ियों पुलिस प्रशासन की ओर हर संभव सहूलियत उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन उन्हें भी कानून और शांति-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना होगा। परंपरागत मार्गों से अलग नई परंपरा डालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले का माहौल किसी को खराब करने की इजाजत नही होगी। यात्रा मार्गों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। डीएम अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में थानावार जत्थेदारों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए है। डीएम ने कहा कि जोगी नवादा के लोगों ने गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण पेश किया। ऐसा माहौल पूरे जनपद में बनाया जाए। नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा मागों की साफ-सफाई करवाई जाए। जहां सड़कों में समस्या है, जिसकी सड़क है वह उसे ठीक कराए। जनपद के सात प्रमुख शिव मंदिर पर नोडल अधिकारी तैनात रहेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी जगह जगह मेडिकल कैम्प लगाएंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवड़ियों की सहूलियत के लिए समस्त सुविधाएं दी जाएंगी लेकिन कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। परम्परागत रूट से हटकर कोई आयोजन न हो। जत्थेदार कांवड़ यात्रा पर निकलते समय थाने को सूचित अवश्य करें। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी करायी जाएगी। डीजे पर ऐसा गाना न बजाएं जो किसी की भावना को ठेस पहुंचाए। बैठक में नगर आयुक्त प्रायुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *