राजस्थान/बाड़मेर- मालाणी महादेव कांवड़ यात्रा बाड़मेर के बैनर तले सावन के तीसरे सोमवार को सुबह 8 बजे भव्य शोभा यात्रा के साथ चारभुजा मंदिर आज़ाद चौक बाड़मेर कांवड़ यात्रा निकलेगी। शोभा यात्रा प्रभारी हरि सिंह राठौड़ ने बताया ब्रह्म क्षत्रिय खत्री समाज न्याति नोहरे आजाद चौक बाड़मेर में सभी कांवड़ यात्री ओर कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक रखकर सभी को अलग अलग व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई कांवड़ की शोभा यात्रा में संत महात्मा सभी हिन्दू संगठन पदाधिकारी जनप्रनिधि गण प्रशासनिक अधिकारी हरि झंडी दिखाकर कांवड़ यात्रा चारभूजा मंदिर आजाद चौक से सुबह 8 बजे रवाना करेंगे।
शोभा यात्रा संयोजक किशोर भार्गव ने बताया कांवड़ यात्रा को भव्य रूप देने के लिए सभी हिन्दू संगठन सामाजिक संस्थाएं सर्व समाज अध्यक्ष प्रबुद्धजन समाज सेवी बंधुओ को मातृ शक्ति युवा शक्ति को आमंत्रण दिया है सभी मिलकर कांवड़ यात्रा को भव्य रूप से सफल बनाने का आह्वान किया गया कांवड़ यात्रा संयोजक एडवोकेट राहुल शर्मा ने बताया कांवड़ यात्रा चारभूजा मंदिर आज़ाद चौक से विधिवत पूजन पंडितों के मंत्रों उच्चारण के साथ संत महात्माओ के आशीर्वाद प्राप्त कर निकलेगी कांवड़ यात्रा सह संयोजक उगम सिंह सोलंकी ने बताया की कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले कांवड़ियों को ग्यारह पवित्र स्थलों से लाया गया गंगाजल को सभी कलश में भरकर कांवड़ लेकर शिव शक्ति धाम रातानाडा बाड़मेर में जलभिषेक के लिए शोभा यात्रा रवाना होगी।
कांवड़ यात्रा कोषाध्यक्ष दिलीप तिवारी ने बताया कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले सैकड़ों कांवड़ियों का और मातृ शक्ति का गंगाजल कलश यात्रा में भाग लेने वाली मातृ शक्ति का पंजीयन हुआ है कांवड़ यात्रा युवा संयोजक सुखदेव बजरंगी ने बताया इस कांवड़ में सभी हिन्दू यूवाओ से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होकर कांवड़ यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया।
शोभा यात्रा प्रभारी हरि सिंह राठौड़ ने बताया कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले सभी कांवड़ियों को आयोजन कमेटी द्वारा टी शर्ट,कांवड़ , गंगाजल भरे हुए कलश, अंग वस्त्र प्रिंटेड, आई कार्ड, अन्य सामग्री प्रदान की जाएगी। कांवड़ बनाने की तैयारी में हमीर सिंह परिहार भैरा राम माली संतोष शर्मा मुकेश सोनी जगदीश खत्री जितेंद्र सैन निखिल गुप्ता जसवंत सेन ध्रुव सोनी दुर्गेश गौड़ भुर सिंह दोहट नीरज सैन मोहन लाल जाटोल अंकित गोसाईं जगदीश पंवार पुखराज शर्मा ओम नाथ अशोक चौधरी भवानी सिंह सोलंकी भुवन शर्मा ध्रुव सोनी अशोक सेन अनेक शिव भक्त शामिल थे।
– राजस्थान से राजूचारण