मथुरा- लोकसभा चुनाव की वजह से सियासी गलियारों का माहौल गरमाया हुआ है. चुनावी मैदान में नेताओं की बयानबाजी जारी है.नामाकंन की प्रक्रिया भी की जा रही है. इसी कड़ी में मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने नामांकन किया है. नामांकन में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए है.मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी चुनावी हुंकार भरी,सीएम योगी ने अपने चुनावी संबोधन में कहा कि विपक्ष को प्रत्याशी नहीं मिल पा रहे हैं. हेमा मालिनी जी का अपमान किया गया है.कांग्रेस महिलाओं का अपमान करती है. आधी आबादी का अपमान स्वीकार नहीं है.विपक्ष मथुरा में उधार के प्रत्याशी ला रहा है.आगे उन्होंने कहा कि कला का हमेशा सम्मान होना चाहिए. कांग्रेस के नेता आपा खो चुके हैं.मथुरा कला और कथा की भूमि है. हेमा मालिनी जी का अपमान किया गया है.कांग्रेस महिलाओं का अपमान करती है. वहीं हेमा मालिनी ने भी अपने बयान में कहा कि यमुना का शुद्धिकरण में पहली प्राथमिकता है. तीसरी बार नामांकन कर अच्छा फील कर रही हूं.अधूरे कामों को पूरा करना,विकास हमारा लक्ष्य है.