बरेली। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने अंबेडकर पार्क निकट कोतवाली से चौकी चौराहे तक बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान मार्च निकालकर डीएम को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा कि हमें आश्चर्य है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद मे डॉ भीमराव साहेब आंबेडकर का अपमान करने के लिए एक मंच के रूप मे इस्तेमाल किया। हमारे संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा के दौरान अमित शाह ने डॉ भीमराव बाबा साहेब आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रमुख मुद्दों को महत्वहीन बनाने मे लगी हुई है। आज तक गृहमंत्री ने अपने घिनौने बयान के लिए क्षमा नही मांगी। प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा डॉ आंबेडकर के कद और भारत के नागरिकों में उनके प्रति सम्मान को देखते हुए यह स्पष्ट है कि अमित शाह की टिप्पणी ने लाखों भारतीयों की भाषाओं को ठेस पहुंचाई। कांग्रेस पार्टी अमित शाह गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग करती है। इस मौके पर उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, इलियास अंसारी, राजन उपध्याय, दिनेश दद्दा, सुरेश वाल्मीकि, मुकेश वाल्मीकि, डॉ दत्त राम गंगवार, ऋषिपाल, कमरुद्दीन सैफी, कमर गनी, सरफराज बेग, अलाउद्दीन अंसारी, योगेश जोहरी, प्रोफेसर अलाउद्दीन, डॉ सरवत हुसैन हाशमी, इब्राहिम अल्वी, सलमान कुरैशी, छोटे लाल, शिवशंकर शर्मा, श्यामपाल सिंह, कुंदन लाल एडवोकेट, मिश्री लाल, हर्षित दुबे गंगवार, जीशान अली सहित सैकड़ो कांग्रेसी रहे।।
बरेली से कपिल यादव