Breaking News

कांग्रेसियों ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग, बोले- बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे

बरेली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ प्रति अभद्र टिप्पणी पर रविवार को प्रेस वार्ता कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा कि आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत भाजपा की संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के आम चुनाव मे जनता ने नाकाम कर दिया था और बैसाखी सरकार बनाकर लोकतांत्रिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया था लेकिन बीजेपी अब संविधान निर्माता पर निकाल रही है। बाबा साहेब का अपमान किया गया है लेकिन दु:ख की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को सीख देने के बजाय आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज कर दी है। जिसे कोई भी देशवासी बर्दाश्त नही करेगा। प्रेस को संबोधित करते हुए प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से अमित शाह की इस्तीफे की मांग की है लेकिन मोदी सरकार डॉ आंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नही है। उल्टे बीजेपी ने संसद की कार्रवाई ठप रखी। यही नहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे। कांग्रेस सांसदों के साथ धक्का मुक्की की गई। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गिरा दिया गया। बीजेपी ने षड्यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर दी। इस तरह की परिपाटी डालना लिए फायदेमंद नहीं होगी । प्रेस वार्ता के बाद भोजीपुरा पीपलसाना बिहार बस्ती में राहुल गिहार के नेतृत्व चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से, प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, वरिष्ठ नेता ऋषिपाल जाटव, उपाध्यक्ष सुरेश वाल्मीकि महासचिव मुकेश वाल्मीकि, कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, मोहम्मद जकी आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *