कहते हैं सब वेद पुराण बिना वृक्ष के नहीं कल्याण चंदभान रजक

विश्व पर्यावरण दिवस पर रजक समाज के लोगों ने किया पौधारोपण जागरूकता का दिया संदेश कहा पर्यावरण को सुरक्षित रखने करें धरती का श्रृंगार

मध्यप्रदेश/जबलपुर- पिछले कुछ समय से लगातार कहर बरपा रहे कोरोना से लेकर असमय जलवायु में परिवर्तन से हर किसी असुरक्षित महसूस कर रहा है शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस का विशेष अवसर था ऐसे में इस खास अवसर पर हर आम-खास ने यह एहसास किया कि बदलते दौड़ के साथ हम बदलाव की चकाचौंध में इस कदर उलझते जा रहे हैं कि जिस प्रकृति के कारण हम है उसी के साथ खिलवाड़ करते आ रहे हैं शायद ऐसी ही गलतियां जलवायु में असमय परिवर्तन और कोरोना जैसी घातक महामारी का कारण है इसलिए अपनी गलतियों को सुधारने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कदम बढ़ाया लोगों ने खुद ही कदम आगे बढ़ाते हुए एक पौधा रोपा अहम बात यह है कि इन दिनों भले अनलॉक है लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर इस बार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पहले के जैसे सावर्जनिक कार्यक्रम तो आयोजित नहीं हो सकें है लेकिन इसके बाद भी लोगों ने अपने घर और आसपास खाली पड़ी जमीन पर निःसंकोच पौधे रोपित किया अच्छी बात यह भी है कि इस क्रम में बड़े बूढ़े के साथ साथ महिलाएं और बच्चे भी पीछे नहीं थे इन सभी ने भी बड़े उत्साह से पौधे लगाए और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया इसी बीच जबलपुर जिले के पाटन ब्लाक के रैठरा ग्राम में रहने वाले रजक समाज के लोगों ने भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होकर अपने खेतों और आगंनो में पौधरोपण किया और पर्यावरण बचाने का लोगों को संदेश दिया शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रैठरा ग्राम में रहने वाले चंदभान रजक जयदेव रजक ने अपने खेतों और आगंन में फलदार वृक्षों का रोपण किया और समाज को पौधारोपण कर प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का तथा जागरूकता का संदेश दिया इस दौरान चंदभान रजक व जयदेव रजक ने अपनी समाज के लोगो तथा अन्य लोगों को संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाना सिर्फ 1 दिन का काम नहीं यह हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग है उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा यानी पृथ्वी को बचाने और उसे समृद्ध करना अपने अपने जीवन को खुशहाल तथा समृद्ध बनाना है किसान चंदभान रजक ने कहा कि समाज में केवल मनुष्य का समूह नहीं होता पशु पक्षी नदियां तालाब समुद्र पहाड़ वायु प्रकाश बाग बगीचा जंगल सब मिलकर प्रकृति का निर्माण करते हैं प्रकृति का संतुलन समाज के लिए अति आवश्यक है स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वायुमंडल के लिए पौधरोपण आवश्यक है उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी काल में आज हम किस दौर से गुजर रहे हैं मानव का अस्तित्व खतरे में है ऐसे वक्त में पौधरोपण कर हम ऑक्सीजन की उपलब्धता वातावरण में बढ़ा सकते हैं युवा पत्रकार अभिषेक रजक ने भी अपने घर में पौधारोपण करते हुए कहा कि वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक धरोहर को सुरक्षित रखना है प्रकृति को सुंदर बनाना है यदि प्राकृतिक अच्छी रहेगी तो हमारा जीवन सुखी रहेगा प्राकृतिक की रक्षा करें और अधिक से अधिक पौधरोपण करें इस दौरान चंदभान रजक अभिषेक रजक जयदेव रजक अशोक रजक पार्वती रजक लक्ष्मी रजक पूजा रजक सहित समाज के लोगों की मौजूदगी रही।

– अभिषेक रजक पाटन/जबलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *