बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार को चारों ओर ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना की धूम रही। घर-मंदिर से लेकर विद्यालयो में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया। वसंत पंचमी के पर्व पर कई स्थानों पर मेले व खिचड़ी का भी आयोजन किया गया। वसंत पंचमी का पर्व पर जगह-जगह अखंड रामायण पाठ के आयोजन के साथ भूमि पूजन जैसे मांगलिक कार्यक्रम भी किए गए। माघ शुक्ल पंचमी का दिन काफी शुभ माना जाता है। इस अवसर पर लोगों ने नए घरों में प्रवेश किया तो कुछ लोगों ने भूमि पूजन कर भवन निर्माण की शुरूआत भी की। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर जगह जगह रामायण पाठ में साथ विद्यालयों में मां सरस्वती का पूजन धूमधाम से मनाया गया। कस्वे के रेड रोज पब्लिक स्कूल में मां शारदे का हवन हुआ। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। प्रीटी पेटल्स किड्स जोन, ब्राइट पब्लिक स्कूल, जय मां भगवती विद्यालय, यूनिक मॉडल इन्टर कालेज, तारा गर्ल्स स्कूल मे मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया। इस पर्व पर सभी लोगों को बुद्धि व ज्ञान प्रदान करने वाली मां सरस्वती का आराधना करना चाहिए। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक अजय सक्सेना, दिनेश पांडे, तुष्येन्द्र यदुवंशी, केसी शर्मा, डॉक्टर हरदेव गंगवार सहित अन्य लोग शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव