बरेली- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भोजीपुरा में 24 सितंबर को मीना मंच के अंतर्गत छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने मीना कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भोजीपुरा में शिक्षिका छात्रों ने मनाया मीना जन्मदिन ।का जन्मदिन मनाया गया। जिससे बालिकाओं को सशक्त बनाया जा सके। विद्यालय की बॉर्डन ने कहा बालिकाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। विज्ञान शिक्षिका श्वेता शर्मा ने इस मीना मंच के जरिए अध्ययन कर रही छात्राओं की शिकायतों को सुना और समय-समय पर उनके निराकरण के लिए बल दिया और अपने संदेश में मीना का मतलब कीमती नील पत्थर मछली होता है । इस जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय की प्रिया को मीना की उपाधि दी गई और सलोनी को मिट्ठू बनाना गया। इस अवसर पर 90 छात्राएं उपस्थिति रही जिन्होंने धूमधाम से नृत्य प्रस्तुत किया, केक काटा। वार्डन देव प्रभा शर्मा, किरन गंगवार, श्वेता शर्मा, नीतू गंगवार, अनीता सक्सेना लेखाकार प्रीति गंगवार शबाना, नीरज शर्मा, रीता कश्यप सोहनलाल कार्यक्रम में उपस्थित है।
– बरेली से पी के शर्मा