बरेली। शहर के ग्रीनपार्क निवासी एक शख्स को डिजिटल अरेस्ट कर 13 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। कई घंटे मोबाइल फोन पर निगरानी मे रहने के बाद जब पीड़ित को अहसास हुआ कि वह साइबर ठगों के चंगुल मे है तब तक देर हो चुकी थी। पीड़ित ने मामले में साइबर थाना व एसएसपी कार्यालय में पत्र दिया है। ग्रीनपार्क निवासी युवक दिल्ली में रहकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में काम करता था। युवक के मुताबिक दिल्ली में काम के दौरान ब्रेन हेमरेज होने से उसने नौकरी छोड़ दी और बरेली आकर घर पर ही काम शुरू कर दिया। पीड़ित ने साइबर थाने जाकर बताया कि पिछले दिनों उसके पास एक कॉल आई। कहा कि कस्टम अधिकारी बोल रहे हैं। एक कोरियर कंपनी फैडेक्स से आपके नाम का कोरियर मिला है। इसमें ड्रग्स, नशे की दवा और कई पासपोर्ट हैं। कहा कि जांच पूरी होने तक वह कॉल नही काट सकते। ठगों ने युवक को तीन घंटे तक बातों में उलझाए रखा। इस दौरान उसके खाते की जांच की बात कहकर कई बार में पीड़ित से 13 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। अधिकांश रकम पीड़ित को बैंक भेजकर आरटीजीएस कराई गई। ठगी का अहसास होने पर जब तक पीड़ित ने कॉल कट की। तब तक 13 लाख रुपये खाते से निकाले जा चुके थे। साइबर थाना के इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव