कवि सम्मेलन मे मन को छूने वाली रचनाओं पर खूब लिया आनंद, हुआ सम्मान

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे एक शाम योगी जी के नाम का आयोजन गंगा लाॅन बारात घर मे किया गया। जिसमे कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने मां शारदे के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया। मां शारदे की वंदना पीलीभीत से पधारी कवयित्री सरोज सरगम ने प्रस्तुत की। विधायक डीसी वर्मा ने कहा योगी सरकार प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखते हुए प्रदेश मे समर्पित रहकर कार्य कर रही है जो कि बहुत ही सराहनीय है। कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह पर विचार व्यक्त करते कहा समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का समान होना जरूरी है। जिससे अन्य लोगों को भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। कवियों का समाज में बहुत ही बड़ा योगदान रहता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी डा.कुलदीप गंगवार ने कहा कवियों को समाज का आईना कहा गया है यह सच है कवि समाज की कुरीतियों को सच का आईना दिखाकर सही पथ पर चलाने का काम करता है। समाज के प्रति समर्पितजनों का सम्मान उनका हौसला और आत्म बल बढ़ता है। मंच से लगभग पांच दर्जन से अधिक समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले फौजी, समाजसेवी, पत्रकार व कवियो का सम्मान किया गया। मंच का संचालन शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता राहुल यदुवंशी ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *