कलियर चांद की पहली तारीख को मेहंदी डोरी की रस्म के साथ होगा उर्स का आगाज:साबरी कुद्दुसी

रूडकी/पिरान कलियर- विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक के 751वे सालाना उर्स का आगाज़ मेहंदी डोरी की रस्म के साथ होगा। शाह खालिक मियां साबरी कुद्दुसी ने जानकारी देते हुए बताया कि माह रबीउलअव्वल चाँद की प्रथम तारीख को मेंहदी डोरी की रस्म अदा की जाती है। जिसके बाद उर्स का आगाज हो जाता है। मेहंदी डोरी की रस्म दरगाह सज्जादा नशीन शाह मंसूर एजाज साबरी अदा कराते है।
सोमवार को शाह खालिक मियां ने बताया कि हजरत शाह अब्दुल रहीम साबरी कुद्दुसी के जमाने से ये रस्म अदा की जा रही है। जो बदस्तूर आज भी जारी है। उन्होंने बताया चाँद की पहली तारीख को मेहंदी डोरी की रस्म अदा की जाती है जिसमें सज्जादा नशीन के कदीमी घर जो वर्तमान में शाह नन्हे मियां के मकान के नाम से जाना जाता है। वहां से दरगाह सज्जादा नशीन शाह मंसूर ऐजाज साबरी मेहंदी डोरी लेकर चलते है जिसको दरगाह साबिर पाक पर चढ़ाई जाती है।उन्होंने बताया की मेहंदी डोरी को लेकर तमाम तैयारियां उनके द्वारा की जाती है। शाह नन्हे मियां के मकान से मेहदी डोरी शुरू होने से पहले कुल शरीफ, महफिले कव्वालियों का आयोजन भी किया जाता है। मेहंदी डोरी की रस्म में दूर दराज से लोग शिरकत करते है।मेहदी डोरी को सज्जादानशीन अपने हाथो से जायरीनो को बाटते हैं।और मेहंदी डोरी की रस्म के बाद साबिर पाक के सालाना उर्स का आगाज हो जाता हैं।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *