मीरजापुर- अदलहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत शाहपुर गाँव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में तैनात सहायक अध्यापक आरिफ अन्सारी निवासी गरौडी थाना अदलहाट जिला मीरजापुर विद्यालय में पढने वाली कक्षा 6 व 7 की छात्राओं के साथ छेड़खानी किया। छात्राओं का आरोप है कि जब हमलोग पैर छूने के लिए सहायक अध्यापक आरिफ अन्सारी के यहाँ गए तो वे अश्लील हरकत करने लगे हाथ पकड़ने लगे पीड़िता के पिता की तहरीर पर अदलहाट पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार करके सख्ती से पूछताछ कर रही है। वहीं स्थानिय लोगों में शिक्षक के शर्मनाक हरकत से आक्रोश का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया है कि विद्यालय के उक्त कलयुगी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।उस शिक्षक पर तीन छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट