रुड़की/ हरिद्वार-नगर के वरिष्ठ साहित्यकार डा योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण व साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य मे कर्मयोग सेवा मिशन हरिद्वार ने उनकी साहित्यिक सेवाओ के लिए शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।उन्हें यह सम्मान उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल,गंगा सभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा,संस्था अध्यक्ष अवधेष शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर हिन्दी की दशा और दिशा को लेकर उन्होंने अपने विचार भी व्यक्त किये।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद
कर्मयोग सेवा मिशन हरिद्वार मे हुआ नारसन का सम्मान
