कर्मचारी शिक्षक अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग पकड़ने लगी तेजी

गाजीपुर। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आहवाहन पर एक सूत्रीय मांग पुरानी पेंशन की बहाली के लिए चलाए जा रहे है चरण बद्ध आंदोलन के चौथे चरण में 25 अक्टूबर से प्रदेश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए जन जागरण अभियान के प्रथम दिन मंच के सदर तहसील की बैठक विद्युत वितरण खंड प्रथम के लाल दरवाजा स्थित कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। मुख्य वक्ता के रूप में मंच के जिलाअध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा जनपद के कर्मचारी शिक्षको से आपसी मतभेद भूलकर मंच के साथ आकर सहयोग करने की अपील की गई। मंच के जिला संयोजक अंबिका दुबे ने सरकार को चेताया कि यदि पुरानी पेंशन मूल रुप से बहाल नहीं की गई तो हम इस सरकार को दोबारा सत्ता में नहीं आने देंगे। विधुत तकनीकी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने कहा कि मांगे पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति ठप कर दी जाएगी । इस दौरान ओम प्रकाश यादव ने सभी विकासखंड में पूर्ण रुप से ताला बंदी की घोषणा भी किया। इस अवसर पर प्रमोद उपाध्याय, मिश्रीलाल कनौजिया, सुभाष सिंह, जमुना यादव, शैलेंद्र पांडे, राधेश्याम यादव, बैजनाथ तिवारी, राम भजन राम, शशिकांत मौर्या, हरदेव यादव, सुरेंद्र गुप्ता, राकेश अनुरागी, उमेश यादव, राजकुमार, मुनेंद्र गौरव, अरविंद पाल, योगेश प्रजापति, सुरेश कुमार, राम जी, प्रमोद, जितेंद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार, शिव कुमार, संजय कुशवाहा, राकेश, अखिलेश, संदीप कुमार, अर्जुन कुशवाहा एवं अभय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता अरविंद कुशवाहा एवं संचालन मिश्रीलाल कनौजिया ने किया।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *