रूडकी/हरिद्वार- उत्तराखण्ड के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से रूडकी इंस्ट्टियूट आफ मैनजमेंट साइंस और मदरहुड इंसिट्टयूट आॅफ मैनजमेंट एंड टेक्नोलॉजी भगवानपुर और महावीर इंस्ट्टियूट आॅफ इंजनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की चेयरमेन मिस मनिका शर्मा भी शामिल हैं। जांच कर रही एसआईटी के मुताबिक मनिका शर्मा के तीन संस्थानों को 2011—12 से 2016—17 तक करीब सतरह करोड रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। जिसमें से अधिकतर राशि का गबन कर लिया गया।
जांच अधिकारी मंजूनाथ टीसी की अगुवाई में जांच कर रही टीम के मुताबिक जिन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई उनका रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया फिर उनका एडमिशन कॉलेज में था ही नहीं। कई छात्रों के नाम विश्वविद्यालय बोर्ड में पंजीकृत नहीं थे तो कई ऐसे पाए गए जो कभी कॉलेज गए ही नहीं।
यही नहीं जांच में ये भी पाया गया कि इन तीनों संस्थानों ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से मिलकर छात्रों का भौतिक सत्यापन कराए बिना ही छात्रवृत्ति का पैसा जारी कर दिया। यही नहीं 2014 से पूव छात्रवृत्ति का पैसा छात्रों के खातों में नहीं बल्कि सीधे कॉलेज के खातों में स्थानांतरित कराई गई। इन सब बातों से साफ है कि मिस मनिका शर्मा का प्रबंधन छात्रवृत्ति की राशि को हडपने का काम कर रहा था।
एसआईटी प्रमुख मंजूनाथ टीसी
वहीं इस संबंध में जब मिस मनिका शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उन्होंने अपने पक्ष में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मिस मनिका शर्मा पुत्री कुबेर दत्त शर्मा निवासी गोविंदपुरी कंकरखेडा जनपद मेरठ हाल निवासी मदरहुड इंस्ट्टियूट को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं दूसरी ओर आईएमएस इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी रूडकी ने भी चार करोड 53 लाख रुपए की छात्रवृत्ति का गबन कर दिया। इन्होंने भी फर्जी छात्रों के आधार पर अधिकतर राशि का गबन किया। इस मामले में अंकुर राणा पुत्र विजय ंिसह निवासी अंबर तालाब रूडकी, शरद गुपता पुत्र मामचंद गुपता निवासी सिविल लाइन रूडकी, मुजीब मलिक निवासी सिविल लाइन रूडकी और योगेंद्र पाल निवासी सिविल लाइन रूडकी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को एसआईटी ने पूछताछ के लिए बुलाया था और लंबी पूछताछ के बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया था। अभी भी छात्रवृत्ति घोटाले में कई लोगों की जांच चल रही है।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट