करवाचौथ के लिए सजे बाजार, ब्यूटी पार्लरों व चूड़ियों वाली गली मे सुहागिनों की उमड़ी भीड़

बरेली। करवाचौथ पर सुहागिनों के सजने-संवरने का दौर कई दिन से शुरू हो गया है। ब्यूटी पार्लरों मे एडवांस बुकिंग चल रही है। महिलाएं मनपसंद, साड़ियां, चूड़ी, कंगन, आभूषण, शृंगार के सामन सहित करवे की खरीदारी कर रही हैं। शुक्रवार से उनके ब्यूटी पार्लर पहुंचकर संवरने का सिलसिला शुरू है। मेहंदी लगवाने पर महिलाओं का खासा जोर है। गुजराती हस्तकला से सजे करवे, कॉस्मेटिक के नियॉन शेड्स की मांग ज्यादा है। शुक्रवार व शनिवार को कुतुबखाना, बड़ा बाजार, आलमगिरीगंज, सुभाषनगर, सिविल लाइंस आदि बाजारों मे महिलाओं की कतार लगी रही। पूजा के लिए स्टील, पीतल, तांबा समेत चांदी के सजावटी लोटे और मिट्टी के सादे करवों के साथ चांदी के करवों की भी बिक्री जोरों पर है। श्यामगंज बाजार में करवों की कीमत 50 रुपये से शुरू है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक चांदी के करवे की कीमत डेढ़ हजार रुपये से शुरू है। गली मनिहारन के विक्रेताओं के मुताबिक करवाचौथ पर कुंदन रजवाड़ा, अमेरिकन डायमंड, लाख की चूड़ियां पहली पसंद हैं। कीमत 400 रुपये से शुरू है। अमेरिकन डायमंड करीब 450 रुपये और लाख की चूड़ियां 150 रुपये से शुरू हैं। लाल रंग की चूड़ियों की बिक्री ज्यादा है। मैचिंग कलर की चूड़ी, कंगन का सेट महिलाओं को भा रहा है। मेहंदी रचाने के लिए सिविल लाइंस, नावल्टी चौराहा, पटेल चौक, बड़े शोरूम के बाहर कलाकारों की संख्या बढ़ने लगी है। सिविल लाइंस में मेहंदी लगा रहे रामपुर के प्रदीप ने बताया कि करवाचौथ पर सहयोग के लिए उन्होंने 10 साथियों को भी बुलाया है। एक महिला को मेहंदी लगाने में 15 मिनट लगते हैं। अन्य ग्राहकों को इंतजार न करना पड़े, इसलिए लोग बुलाए है। ब्यूटी पार्लरों में फेशियल, मेकअप, ड्रेस पहनाने तक के पैकेज हैं। फेशियल के साथ आईब्रो, ब्लीच, वैक्सिंग, थ्रेडिंग, हेडवॉश एंड ब्लोड्राई, हेड मसाज, पेडिक्योर, मेनिक्योर आदि शामिल है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *