*सम्पूर्ण लॉक डाउन का अनुपालन करे।
मझौलिया/बिहार – करमवा पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा की पत्नी और भावी प्रत्याशी रंभा देवी ने शुक्रवार के दिन पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया ।
वितरण के दौरान समाजसेवी रंभा देवी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सम्पूर्ण लक डाउन का अनुपालन करे। एक दूसरे से दूरी बनाए रखे । तथा घर मे रहे । क्यों कि इस आपदा से बचाव का एक मात्र रास्ता घर मे रहना तथा सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना है । वितरण में सहयोग करने वाले में पैक्स अध्यक्ष अजय कुशवाहा भाजपा युवा मोर्चा के नेता सुनील कुशवाहा ,प्रमोद ठाकुर, संजय प्रसाद , हिरामन शर्मा, शिवपूजन सहनी , मुना प्रसाद , रूदल प्रसाद , डीलर सुखदेव प्रसाद , संजय प्रसाद आदि की सराहनीय भूमिका रही । बताते चले कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मझौलिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों और समाजसेवीयो द्वारा जरूरतमंद लोगो के बीच मास्क,साबुन,सेनेटाइजर, गलब्स,खाद्य सामग्री आदि का वितरण जारी है । इसी कड़ी में भावी मुखिया प्रत्याशी रंभा देवी द्वारा लगभग 2 हजार मास्क तथा 2 हजार साबुन ग्रामीणों के बीच वितरित किया गया ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट