करबाचौथ को लेकर बाजारों मे भीड़, सुहागिनों ने की खरीदारी

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। करवाचौथ को लेकर गुरुवार को बाजार में सुहागिनों की भीड़ देखी गई, इस दौरान महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। शुक्रवार को करवाचौथ है। बाजार सोमवार से ही सज गये थे और गुरुवार को बाजार पूरी तरह शवाब पर आ गये। त्योहार को लेकर बाजार इतना उत्साहित है कि वह देखते ही बन रहा है। बाजार में 16 श्रृंगार की हर दुकान में भीड़ है। दुकानें शोरूम में तो भीड़ है ही। फुटपाथ पर भी मेहंदी लगवाने के लिए लाइन लग रही है। साड़ी लेन हो या डिजाइनर, करवा की दुकानें, चूड़ी, कपडा, गिफ्ट की दुकान हो या लखपतिया सोना। हर दुकान में महिलाओं की भीड़ है। महिलाओं के उत्साह को बाजार ने भी भुनाया है। सड़क पर भी दुकाने सजी है। इससे बाजार मे भीड़ भी है। बाजारों मे सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। चौराहों के साथ साथ प्रमुख स्थानों पर पुलिस मौजूद है। इससे असमाजिक तत्व अपने को असुरक्षित तो जनता भीड़ के माहौल मे अपने को सुरक्षित समझ रही है। फतेहगंज पश्चिमी में सौंदर्य प्रसाधन से लेकर साड़ियों की दुकानों व सराफा की दुकानों में सुहागिनें खरीदारी को पहुंची। दुकानों में भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे पर भी चमक है। सभी दुकानदारों ने अपने अपने उत्पाद की बड़ी श्रंखला रखी है ताकि कोई ग्राहक लौट कर नहीं जाने पाए। सड़कों पर मिट्टी के करवा बिक हैं तो साधन संपन्न लोग चांदी के करवा भी खरीद रहे है। बहेड़ी में दुकानदारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए चमकीले और आकर्षक डिस्प्ले बोर्ड तैयार करवाएं है ताकि वह दूर से ही चमके और ग्राहक दुकान पर आ सके। साडियों की दुकानों पर ज्यादा भीड़ रही। शेरगढ़ में ग्रामीण अंचलों से खरीदारी को कस्बे में पहुंची महिलाओं ने खूब खरीदारी की। चूड़ियों और कॉस्मेटिक की दुकानें भीड़ के चलते गुलजार रही। दुकानों पर सजे आकर्षक एवं रंग-बिरंगे करवों की महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। कस्बे के टंकी चौराहा, बाजार रोड, नगरिया कलां तिराहा पर अत्यधिक भीड़ रही। मिठाई की दुकान पर जलेबी इमरती लेने को भीड़ रही। भमोरा मे गुरुवार को देवचरा की सुनारों वाली गली, भमोरा में मस्जिद के सामने वाली गली, बल्लिया के मेन बाजार की दुकानों पर सुहागिनों की खूब भीड लगी रही। महिलाओं के साथ युवतियों की भीड दिखाई दे रही थी। पति की लम्बी आयु के लिए निर्जला ब्रत रखने वाली महिलाओं ने जरूरी सामान खरीदा। दुकानदारों ने बताया कि करवा चौथ के समय बाजार में हर साल की तरह इस साल भी रौनक और उत्साह देखने को मिला।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *