बरेली। करणी सेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाधिकारी महोदय से मिलकर उनको एक ज्ञापन दिया जिसके संदर्भ में करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इज्ज़तनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर बनी हुई अवैध तरीके की मजार को हटाने को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात की है, उन्होंने कहा कि हाल ही में रेल्वे स्टेशन विभाग द्वारा वहाँ एक नोटिस चस्पा किया गया है उस नोटिस के अनुसार डेड लाइन 28 तारीख है उसमें दर्शाया गया है कि 28 तारीख तक आप उस मजार को हटा लो अन्यथा बल प्रयोग कर उसको हटाया जाएगा। ये एक ऐतिहासिक फ़ैसला है परंतु कुछ मुस्लिम संगठन उस मजार को ना हटाने की बात कह रहे हैं इसी कड़ी में आज करणी सेना ने समस्त पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और यह मांग की कि उस मजार को तत्काल हटाया जाए क्योंकि अवैध तरीके से बनाई गई है यदि नहीं हटाया गया तो करणी सेना एक कड़ा रुख अपनाने पर मजबूर होगी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्राचीन हनुमान जी का मंदिर तिलहर शाहजहांपुर में है उसको भी शासन प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है जब हमारा मंदिर हट सकता है तो मजार क्यों नहीं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा किस शहर में जितनी भी मजार अवैध तरीके से बनाई गई हैं उनको चिन्हित कर तत्काल हटाया जाए। इस दौरान करणी सेना के युवा जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता, डॉ प्रदीप गंगवार, अनिल गुरुजी आदि अन्य बहुत से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
– बरेली से तकी रज़ा