सीतापुर- चीनी मिल महमूदाबाद के गन्ना क्रय केन्द्र रेउसा में कोई गन्ना तोल लिपिक परमा नेन्ट नही है।गन्ना तोल पर्ची वितरक से तोल कराई जाती है तथा अरली पर्ची पर रिजेक्ट गन्ना तोल की जाती है।और गन्ना सेंटर पर मशीन चार्ज करने की कोई उचित व्यवस्था नही है।किसान पूरे दिन गन्ना लेकर सेंटर पर खड़े रहते हैं।जब नम्बर आया तो कही मशीन चार्ज नही है ।मशीन दिन में दो से तीन बार चार्ज करना पड़ता है।आज शाम पांच बजे शाम जब हम सेंटर पर गए ।तो देखा कि दो ट्राली गन्ना रिजेक्ट प्रजाति का खड़ा हुआ था और किसान टॉली तौलने के लिए खड़े हुए थे।जब नम्बर आया तब तक मशीन लो हो गई।हम जब अपनी टॉली खाली करवाने के बाद पर्ची निकलवाने की बात कही तो कहा मशीन चार्ज नहीं है।इस सम्बंध में जब सीसीओ महमूदाबाद से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि क्या सब मेरी ही जिम्मेदारी है।यह कहकर फोन काट दिया।चीनी मिल जीएम ने फोन उठाना उचित नही समझा।मोबाइल फोन की घण्टी बजती रही लेकिन जीएम महमूदाबाद फोन उठाना वाजिब नही समझा।सेंटर पर गन्ना लदने के लिए तीन वाहन खड़े थे ।यही है सबका साथ सबका विकास ।इसी तरह किसान की आय दो गुनी अधिकारियों के द्वारा शासन की मनसा पर पानी फेरने का काम चीनी मिल महमूदाबाद के अधिकारी कर रहे है।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो