कमिश्नर व सीडीओ ने सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ

बरेली। सड़क सुरक्षा को लेकर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को अलग-अलग स्कूलों से आये छात्र- छात्राओं को मानव श्रंखला बनवाकर उनको कार चलाने पर सीट वेल्ट और दो पहिया वाहन चलाने पर हेलमेट की अनिवार्य को बताते हुए शपथ दिलाई। डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर संजय सिंह ने कहा कि बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया है और उन्हें बताया गया है कि घर मे यदि भाई या पिता का जन्मदिन हो तो उन्हें किसी गिफ्ट को देने की बजाए हेलमेट गिफ्ट करें और अगर भाई या पिता को कोई भी बाइक लेकर बाहर निकले तो उसे हेलमेट लगाने के लिए कहें और परिवार के सदस्यों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहे। यातायात माह का आयोजन किया जा रहा है आज 30,000 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया है उन्हें यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी केपी गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार के लिए सभी लोगों का जीवन अमूल्य है। इसलिए घर से निकलते समय आदत डालें कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट और कार चलाते वक्त सीट वेल्ट अनिवार्य समझें। सड़क हादसे में किसी भी व्यक्ति की क्षति होती है तो परिवार में पूर्ति करना मुश्किल होता है। जिसके चलते सभी स्कूली बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आज से ही प्रण करे कि घर से निकलने पर यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही हेलमेट और सीट वेल्ट जरूर लगाए। शपथ ग्रहण समारोह में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, आरटीओ, पुलिस अधीक्षक यातायात अकमल खान सहित बड़ी संख्या में अफसर मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *