कमिश्नर ने वाराणसी में संचालित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा

*शिथिलता व गड़बड़ी पर विभागीय अधिकारी व ठेकेदार दोनों के विरुद्ध होगी एफआईआर

*कार्यों को पूर्ण करने की डेटलाइन दी

*वाटर वे ट्रांसपोर्ट 30 अगस्त से और तेजी पकड़ेगा

*जल निगम व जल कल के कार्यों में ढिलाई पर कमिश्नर ने गहरी नाराजगी जताई

*ट्रायल हेतु पहले 11 नावों में लगेंगी सीएनजी

वाराणसी- मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने आयुक्त सभागार में जनपद में चल रही विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। लगभग 4 घंटे चली बैठक में विभिन्न राजमार्गों के चौड़ीकरण, वाटर वे ट्रांसपोर्ट, अंडर ग्राउंड विद्युतीकरण, जलापूर्ति, सीवरेज, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज, लाइटिंग, आवास योजना, ग्रामीण ज्योति योजना, मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण, कुकिंग गैस की पाइप लाइन बिछाने की योजना, सीस वरुणा एवं ट्रांस वरुणा योजना के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी में खिड़कीया घाट को वाटर ट्रांसपोर्ट की दृष्टि से नोडल प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां नावो में सीएनजी भरने, पर्यटक को हेतु जलमार्ग से भ्रमण हेतु टर्मिनल आदि विकसित होगा। पर्यावरण सुधार हेतु वाहनों को सीएनजी में परिवर्तित कराने की दिशा में कार्य होगा। नावो में ट्रायल हेतु पहले 11 नावों को सीएनजी से संचालित कर परिणाम देखा जाएगा। गेल द्वारा कुकिंग गैस पाइपलाइन को तेजी से डालने के निर्देश दिए गए। रामनगर बंदरगाह 23 अगस्त से और तेजी से कार्य करने लगेगा। बैठक में इसके विस्तारीकरण हेतु जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही पर चर्चा हुई। कमिश्नर ने गोदौलिया में मल्टी स्टोरी पार्किंग का कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए।
पूरे शहर में आईपीडीएस योजना में विद्युत लाइनों के अंडरग्राउंड करने की योजना पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने हिदायत दी कि लाइनों का अंडरग्राउंड मानक के अनुरूप गहराई से हो। उन्होंने जल निगम को भी सचेत किया कि मानक अनुरूप जलापूर्ति की पाइप लाइन हो। बैठक में कई बिंदुओं पर शिथिलता व अर्ध मानक कार्य पर कमिश्नर ने गहरी नाराजगी के साथ जल निगम व नगर निगम के जलकल को साफ हिदायत दी कि उनके द्वारा किसी भी कार्य में अर्धमानक को ठीक करा कर मानक अनुरूप करें और इसके लिए कोई अतिरिक्त धनराशि नहीं दी जाएगी। कमिश्नर ने स्पष्ट संकेत दिए कि शिथिलता व गड़बड़ी पर विभागीय अधिकारी व ठेकेदार दोनों के विरुद्ध एफआईआर होगी। पूरे शहर में किस रोड पर अंडर ग्राउंड कौन-कौन सी सर्विस लाइने यथा- विद्युत, पेयजल पाइप, गैस पाइपलाइन, टेलीफोन व सीवर कितने गहराई पर है, उसका विभागों से सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए और उसे नगर निगम नोडल के रूप में संकलित करेगा।
बैठक में जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *