Breaking News

कमिश्नर और सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को महायज्ञ में आने का दिया निमंत्रण

बरेली। अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार ने महानगर काॅलोनी मे 17 से 20 फरवरी तक होने वाले 24 कुण्डीय महायज्ञ में शामिल होने को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को निमंत्रण दिया। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त निधि गुप्ता और जिला समाज विकास अधिकारी मीनाक्षी वर्मा को निमंत्रण पत्र देकर उन्हे आमंत्रित किया गया। काॅलोनी के उमंग सेक्टर में सवा लाख गायत्री मंत्रों का जाप मंगलवार को सत्यदेव गंगवार, बलवीर सिंह, एमके गर्ग और अमर सिंह परमार की उपस्थिति में शुरू किया गया। इसके अलावा महर्षि विद्या मंदिर बरेली के प्रधानाचार्य आरएल सिंह को भी निमंत्रण पत्र देकर उन्हें आमंत्रित किया गया। अभियान की कुछ झांकियों के प्रदर्शन हेतु अपने विद्यालय के बच्चों को भेजने की बात कही। इस मौके पर डॉ. दीपमाला शर्मा, विमलेश गौण, संध्या गौतम, कमला गंगवार, शालिनी सक्सेना, भगवान सिंह पोखरिया और सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन उमा कांत शर्मा सम्मिलित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *