झांसी। कोतवाली इलाके में खण्डेराव गेट के पास कब्जा हटाने गयी टीम पर पथराव हो गया। जिससे जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गयी। गौरतलब है कि खण्डेराव गेट के पास पट्टे के जमीन के मामले में दो पक्षों के बीच कई दिनों से कोर्ट में विवाद चल रहा था। जिसके बाद पुलिस को साथ लेकर कोर्ट के आदेश पर कब्जा खाली कराने वाले पक्ष की माने तो कोर्ट ने उनके पक्ष में निर्णय दिया है। जिसके बाद उनकी तरफ से न्यायसंगत तरीके से कब्जा खाली कराया गया है।
20181116-163446
दूसरे पक्ष का गंभीर आरोप
ललिता कुशवाहा के परिजनों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के निजी लोगों द्वारा जेसीबी चलाकर बलपूर्वक कब्जा करने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर घर की बेटियों के साथ बदसलूकी की गई। परिजनों का आरोप है कि उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। हालांकि जेसीबी ने किस आधार पर तोड़फोड़ कर दी, ये एक बड़ा सवाल है।
पुलिस ने कहा
झांसी सीओ सिटी जितेन्द्र परिहार ने बताया कि कोर्ट का आदेश लेकर उनके पास एक पक्ष आया था। जिसमें पर्याप्त पुलिस बल के साथ आदेश का पालन किया गया। उन्होंने कहा कि जेसीबी में तोड़फोड़ की उनके पास जानकारी नहीं है। किसी भी तरह का शिकायती पत्र सामने आने के बाद समुचित कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट– उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)