बरेली। कपिल शर्मा ने अपने शो द कपिल शर्मा में एक एपिसोड के दौरान भगवान चित्रगुप्त पर की गई टिप्पणी के लिए कायस्थ समाज से माफी मांगी है। कपिल ने अपनी पूरी टीम की तरफ से माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट किया, प्रिय कायस्थ समाज, 28 मार्च 2020 को प्रसारित हुए द कपिल शर्मा के एपिसोड में श्री चित्रगुप्त जी के उल्लेख पर आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने और अपनी टीम की तरफ से आप सभी से माफी मांगता हूं। कपिल ने आगे लिखा हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। आप सभी खुश रहें, सुरक्षित रहें और मुस्कुराते रहें। ईश्वर से यही कामना करता हूं प्यार एवं आदर सहित नमस्कार। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सारंग ग्रुप के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार जौहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कपिल शर्मा ने ट्वीट कर कायस्थ समाज के लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि समस्त कायस्थ समाज अपने आराध्य श्री चित्रगुप्त जी महाराज के विषय में किसी भी प्रकार का अपमान किसी के भी द्वारा बर्दाश्त नहीं करेगा।।
बरेली से कपिल यादव