कन्हैया गुलाटी: 5 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज

बरेली। महाठग कन्हैया गुलाटी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस बार यह मुकदमा बिथरी थाने मे सुभाषनगर निवासी सूरज पाल ने दर्ज कराई है। आरोप है कि गुलाटी और उसके साथियों ने उन्हें इंवेस्टमेंट का झांसा दिया और कहा कि प्रति माह उन्हें पांच प्रतिशत के हिसाब से रुपये मिलता रहेगा। 20 माह बाद पूरा रुपये वापस करने की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। सुभाषनगर के नेकपुर ललिता देवी मंदिर के पास रहने वाले सूरजपाल की बिथरी चैनपुर मे भारत पैथलाजी लैब है। उसके मुताबिक बीते वर्ष केएम एसोसिएट्स और कुशाग्र हैबिटेट डेवलपर्स प्रालि का एजेंट हेमंत पटेल अपने भाई प्रवेश पटेल के साथ उसकी पैथलाजी पर आया था। दोनों उमरसिया के रहने वाले है और स्टेडियम रोड स्थित कंपनी मे एजेंट थे। दोनों ने उसको कंपनी मालिक कन्हैया गुलाटी की योजना समझाते हुए दावा किया कि निवेश करने पर मूल रकम का 5 प्रतिशत प्रतिशत लगातार 20 महीनों तक दिया जाएगा। यह रकम 20 माह तक आएगी और दोनों ने अग्रिम चेक देने का भी वादा किया था। आरोपियों के झांसे मे आकर सूरजपाल ने नकद, यूपीआई और बैंक ट्रांसफर के जरिए कुल 10.80 लाख रुपये का निवेश किया। इसमें से 2.80 लाख रुपये उन्होंने बैंक से लोन लेकर कंपनी को दिए थे। पीड़ित का आरोप है कि फरवरी 2025 तक तो उन्हें मुनाफा दिया गया लेकिन उसके बाद भुगतान बंद कर दिया गया। बीते 23 नवंबर को जब सूरजपाल ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी कन्हैया गुलाटी, हेमंत पटेल, प्रवेश पटेल और शाहदाब वेग ने उसके साथ झगड़ा किया और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने सबूत मिटाने और रकम डकारने की धमकी दी। उसकी तहरीर पर बिथरी थाने मे कन्हैया गुलाटी समेत चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *