बरेली। निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए कैनविज ग्रुप के एमडी कन्हैया गुलाटी और पदाधिकारियों समेत छह लोगों के खिलाफ एक अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। केएम एसोसिएट कंपनी में निवेश के नाम पर यह ठगी की गई। प्रेमनगर की चंद्रपुरी कॉलोनी निवासी विशाल अग्रवाल ने इस मुकदमे में प्रमोद सिंह परिहार, कन्हैया गुलाटी, राधिका गुलाटी, गोपाल गुलाटी, जगतपाल मौर्य और अमित महेंदु को नामजद किया है। विशाल का कहना है कि प्रमोद परिहार ने खुद को कंपनी का फाउंडर मेंबर और 50 प्रतिशत का पार्टनर बताते हुए केएम एसोसिएट से जुड़े अन्य आरोपियों से मुलाकात कराई। बताया कि वर्ष 2007 से कंपनी संचालित है और निवेश के माध्यम से कंपनी ग्रोसरी स्टोर, फार्मा इंडस्ट्री, रियल एस्टेट और ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिये अच्छा मुनाफा कमा रही है। वे लोग अब बड़ी गाड़ियों व घरों के मालिक बन चुके हैं। उन्हें 20 माह तक पांच प्रतिशत मुनाफा और 22वें महीने में मूलधन लौटाने की बात कही। गारंटी के तौर पर उन्हें चेक भी दिए गए, मगर कुछ समय बाद उन्हें मुनाफा मिलना बंद हो गया। अब आरोपी न तो उनके फोन उठाते हैं और न ही जवाब दे रहे हैं। इस पर उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर थाना प्रेमनगर मे मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव
