बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कन्हैया गुलाटी पर फतेहगंज पश्चिमी थाने मे धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज हुआ है। उस पर 50 लाख रुपये का लालच देकर युवक से 53 हजार रुपये हड़पने का आरोप है। इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने कन्हैया गुलाटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जांच शुरू कर दी है। अब तक कन्हैया गुलाटी के खिलाफ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके है। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के पीड़ित प्रदीप प्रकाश गर्ग ने पुलिस को दी गई तहरीर मे बताया 31 मार्च 2010 मे कैनविज कंपनी के सीएमडी कन्हैया गुलाटी ने और उनकी टीम ने 7550 रुपये की आईडी 10 चरणों में लगाने पर 47 लाख 77 हजार 500 रुपये देने का प्रलोभन दिया। प्रमाण के तौर पर प्रोफार्मा भी दिया। इसके चलते उन्होंने करीब 53 हजार रुपये कन्हैया गुलाटी को दे दिया। इसके बदले उन्हें सात बार में कुल तीन हजार पांच सौ रुपये प्राप्त हुए। बाकी रकम के लिए कन्हैया गुलाटी टहलाने लगे। वह उनकी रकम हड़पने के बाद अब फरार हो गए। उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने जांच के बाद मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कर दी।।
बरेली से कपिल यादव
