बरेली। निवेशको के करोड़ों रुपये लेकर फरार कैनविज ग्रुप व इसके एमडी कन्हैया गुलाटी के खिलाफ करीब 75 अन्य शिकायतें पुलिस के पास पहुंची हैं। इन शिकायतों में भी करीब 20 करोड़ की ठगी का आरोप है। पुलिस इन्हें विवेचना मे शामिल करने की तैयारी कर रही है। कैनविज ग्रुप का एमडी कन्हैया गुलाटी एवं अन्य पदाधिकारी निवेशकों की करोड़ों की रकम लेकर फरार हो चुके हैं। इसको लेकर कन्हैया गुलाटी, उसकी पत्नी राधिका गुलाटी, बेटा गोपाल गुलाटी, मां मधु गुलाटी और रिश्तेदार आशीष महाजन समेत अन्य रिश्तेदार व एजेंट पर लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे है। एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है। करीब 75 अन्य लोगों ने इस ठग गिरोह के खिलाफ शिकायत की है। तीन प्रदेशों में इस ठग गैंग के खिलाफ अब तक 36 मुकदमे दर्ज हो चुके है। वही कन्हैया गुलाटी के ग्रुप का अहम एजेंट जगतपाल मौर्य भी कई मुकदमों में वांछित है। मगर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वह हाईकोर्ट से गिरफ्तारी स्टे ले आया है। वहीं, दूसरी ओर खुद को कार्रवाई से बचाने के लिए उसने भी कैनविज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया है। ऐसे ही कुछ अन्य एजेंट भी है।।
बरेली से कपिल यादव
