राजस्थान/सादड़ी- स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की बालिकाओं ने प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदान करने का संदेश दिया।
चुनाव साक्षरता क्लब प्रभारी सरस्वती पालीवाल ने बताया कि संस्था प्रधान विजय सिंह माली के नेतृत्व में बालिकाओं की मतदाता जागरुकता रैली विद्यालय से प्रारम्भ होकर नई आबादी डाकघर जुझार चौक तलवटा सदर बाजार,आखरिया चौक, बस स्टेंड,गणेश चौक होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची जहां संस्था प्रधान विजय सिंह माली ने लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया व अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रकाश परमार महावीर प्रसाद मधु गोस्वामी स्नेह लता गोस्वामी कविता कंवर सुशीला सोनी मनीषा ओझा ने भी विचार व्यक्त किए। सरस्वती पालीवाल रमेश सिंह राजपुरोहित मोहनलाल वीरम राम चौधरी प्रकाश सिसोदिया शकुंतला जैन पृथा सीमा माधव व संतोष ने व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर नरेन्द्र बोहरा हरीश कुमार पुरोषतम प्रेम सुख सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। बालिकाओं के हाथों में मतदान का संदेश देने वाली तख्तियों व नारों ने राहगीरों व आम जन को मतदान के लिए प्रेरित किया।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी