आजमगढ़- पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक व तमसा परिवार के सक्रिय सदस्य प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को कदम घाट की सफाई और पौधरोपण किया गया। इस दौरान लोगों को मलाल रहा कि केंद्र और राज्य सरकारें अरबों खरबों रुपया स्वच्छता अभियान के नाम पर खर्च कर रही हैं लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं दिख रहा है।प्रवीण सिंह ने कहा कि जब तक आम आदमी अपनी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेगा तब तक स्वच्छता अभियान परवान नहीं चढ़ सकता। इसी को एहसास दिलाने के लिए पूर्वांचल विकास आंदोलन और तमसा परिवार ने मिलकर प्रत्येक रविवार सार्वजनिक स्थल की सफाई का बीड़ा उठाया है।
पूर्वांचल विकास आंदोलन के प्रवीण सिंह ने आम जनमानस से अपील किया कि पॉलिथीन का प्रयोग और तमसा नदी को गंदा न करें और साथ ही अपनी गलियों को साफ सुथरा रखते हुए अपने नगर और जनपद को स्वच्छ बनाने में सभी को सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस मुहिम को देखते हुए संतोष कुमार ने शादी के वर्षगांठ पर 21 पौधों पूर्वांचल आंदोलन के साथियों के साथ रोपे कर लोगों की चेतना को जगाने का काम किया। उन्होंने कहा कि हर मौके पर एक पौधा लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य करें।
इसके साथ ही पूर्वांचल विकास आंदोलन के शरद सिंह ने कहा कि आंदोलन एक वर्ष के अंदर ऐसे कार्य करेगा जिससे किसी व्यक्ति को ब्लड की आवश्यकता को पूरा किया जा सकें। इसके लिए सभी सदस्यों ने संकल्प लिया। इसके पूर्व आंदोलन द्वारा एआरटीओ कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, बसपा कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, गौरीशंकर घाट, नेहरू हॉल, कुंवर सिंह उद्यान की सफाई करायी जा चुकी है। समाज के सहयोग के लिए पूर्वांचल विकास आंदोलन व तमसा परिवार के सिपाहियों द्वारा ब्लड डोनेशन व फ्री चेकअप कैंप का भी आयोजन किया जा चुका है।
इस सफाई अभियान में मुख्य रूप से संतोष कुमार, शरद कुमार सिंह, नित्यानंद मिश्रा, जेपी सिंह, शाहिद, संतोष कुमार सिंह, डॉ ए पी सिंह, संजय निषाद, जितेंद्र, विशाल वर्मा, रितेश गोयल, राकेश निषाद, रामाश्रय निषाद, संजय कुमार सोनकर, गुलाब चौरसिया आदि युवाओं ने योगदान दिया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़