बरेली। शहर के मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर के 63वें वार्षिकोत्सव के तहत हो रही श्रीमद्भागवत कथा के छठें दिन कथा व्यास अतुल कृष्ण शास्त्री ने श्रीकृष्ण-रुक्मीणि विवाह का प्रसंग सुनाया। विवाह प्रसंग के दौरान गाये गये भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। कथा व्यास ने कहा की सदियां बीत जाती है भगवान को प्रकट करने मे बड़े-बड़े योगी अपनी कठिन साधना से, भक्त अपने निर्मल भक्ति से, पुण्यवान अपने निष्काम पुण्य से भगवान को इस धरातल पर आने के लिए मजबूर कर देते है और जब भगवान का अवतार होता है तो भगवान साधारण ग्वालो के घर-घर जाकर माखन चोरी करते हैं। बताया कि माखन चोरी जो केवल बहाना है, असली मकसद तो अपने भक्तों के चित्र को चुराना है। मंदिर प्रबंध समिति के सचिव रवि छाबड़ा ने बताया की श्रीमद्भागवत कथा का समापन 15 सितंबर को होगा। 16 सितंबर से सात रात नियमित भजन संध्या होगी। 23 सितंबर को भंडारे के साथ श्री हरि मंदिर वार्षिक उत्सव, श्री राधाष्टमी महोत्सव का समापन होगा।।
बरेली से कपिल यादव