वृंदावन। वृंदावन, उत्तर प्रदेश, भारत के श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का नाम मानवता की सेवा और समाज की प्राथमिकता के लिए आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने में उनकी अविश्वसनीय योगदान के लिए एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। महाराज जी गायों, बंदरों, वृद्धों की सेवा, अन्नदान और वृक्षारोपण में भी रहते हैं।
गौरी गोपाल गौशाला, गौरी गोपाल रसोई, गौरी गोपाल अन्नक्षेत्र सेवा और
महाराज जी के नेतृत्व में गौरी गोपाल वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा है।
महाराज जी समाज को मानवता का संदेश और सन्तोषी जीवन जीने के लिए प्रेरित करते है।
श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज भागवत कथा व सनातन धर्म का व्याख्यान करते है।
यूट्यूब पर आज महाराज जी के एक करोड़ सब्सक्राइबर है जो ऑनलाइन ही महाराज जी के वचनो का सौभाग्य प्राप्त कर सकते है।
आज गौरी गोपाल व्रद्ध आश्रम ट्रस्ट के अंतर्गत सत्संग भवन में एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकार्ड्स के आपरेशन हेड पंकज खटवानी और फाउंडर लता ने महाराज जी को एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया। इस सम्मान समारोह को यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया गया।