बरेली। रविवार को यूपीएससी सीडीएस और एनडीए परीक्षा का आयोजन हुआ। सीडीएस के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 2375 छात्र रजिस्टर्ड हैं। एनडीए के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं। एनडीए में 6394 छात्र रजिस्टर्ड हैं। सीडीएस की परीक्षा तीन पालियों में होनी है। पहली पाली सुबह नौ बजे से 11 बजे तक थी। कड़ी निगरानी मे तीनो पाली की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। एनडीए की परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। पिछली बार के मुकाबले पेपर इस बार कठिन रहा। पेपर में पंचशील सिद्धांत, भारतीय संविधान, विकसित भारत, खेलो इंडिया, नाटो से जुड़े हुए सवाल आए। सीडीएस की परीक्षा तीन पालियों में हुई। अभ्यर्थियों को कड़ी तलाशी के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और ऑब्जर्वर लगातार परीक्षा पर नजर रख रहे। किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी तत्पर रहे। परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्रों के बाहर जाम जैसी स्थिति हो गई।।
बरेली से कपिल यादव