चंदौली- समाज सेवी संगठन वाराणसी व चन्दौली के सहयोग से पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह द्वारा थाना बलुआ क्षेत्र में निराश्रितों तथा चौकी मारूफपुर थाना बलुआ के पास झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों कों इस कड़कड़ाती ठंड से बचाने हेतु कम्बल व टोपियाँ वितरित की गयीं। पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने इस अवसर पर कहा कि यह हम सबका दायित्व है कि हर जन को सुरक्षा व सहयोग प्रदान कर लोगों के जीवन की रक्षा करें, पिछले कुछ दिनों से ठंड काफी अधिक है और गरीब लोग जो झुग्गी झोपड़ी व खुले आसमान के नीचे इस कडाके की ठण्ड में जीवन यापन को विवश हैं यह एक बहुत ही सराहनीय प्रयास समाज संगठन द्वारा किया जा रहा है। आज ऐसे ही 150 से अधिक लोगों को कम्बल व टोपी वितरित की गयी है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम चलाये जाते रहेगें। उक्त कार्यक्रम में डब्लू राय महामंत्री समाज संगठन चन्दौली पार्थसेन गुप्त उर्फ शैन दादा अ समाज सं वाराणसी प्रदीप भारती संरक्षक स0सं0 चन्दौली अशोक यादव जिला उ0 स0सं0 वाराणसी प्रधानाचार्य सनबीम स्कूल मुगलसराय, समाज संगठन के अन्य पदाधिकारीगण व थानाध्यक्ष बलुआ, चौकी प्रभारी मारूफपुर सहित अन्य पुलिस कर्मी तथा लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट रंधा सिंह चन्दौली