कटोघन टोल प्लाजा कर्मी नहीं लगाते है मास्क

किशनपुर/फतेहपुर- कोरोना वायरस को लेकर शासन की गाइडलाइन को पालन कराने में जहां पुलिस एवं तहसील प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है,वहीं कटोघन स्थित टोल प्लाजा के कर्मी इस बात से तनिक भी परवाह नहीं है टोल प्लाजा के कर्मचारियों के द्वारा कोरोना के नियमों का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है और घोर लापरवाही बरती जा रही है लापरवाही का आलम यह है कि पहले तो बिना माक्स के ही टोल वसूली करते हैं वहीं दूसरी ओर पानमसाला खा इधर-उधर थूक देते हैं जिससे वाहन चालक भी सकते में आ जाता है।
जानकारी के अनुसार कटोघन टोल प्लाजा कर्मियों को कोरोना महामारी से कोई डर नहीं लगता है।संक्रमण को देखते हुए जहां पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी शासन की गाइड लाइन के पालन कराने को लेकर गंभीर हैं।यहां तक कि मास्क नहीं लगाने पर लोगों को सबक भी सिखाया जाता है लेकिन टोल प्लाजा के कर्मचारी पूरी तरह लापरवाही करते हैं और सरेआम कोविड-19 नियमावली की धज्जियां उड़ाते हुए शासन प्रशासन की जारी गाइडलाइन के उल्लंघन में कोई गुरेज नहीं करते।
वही टोल प्लाजा के कर्मचारियों की घोर लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी दिनों से वायरल हो रहा है इसके बाद भी टोल प्लाजा के ऊपर कारवाई करने में उच्च अधिकारी तथा रहे हैं अगर समय रहते तो कर्मचारियों के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई तो इतनी बड़ी घोर लापरवाही का आने वाले समय में कई और लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है अब देखने वाली बात किया है कि टोल कर्मचारियों के ऊपर कारवाई होती है कि पूरे मामले में मिट्टी डाल दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *