बरेली/ शाही- आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहरीली/अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना शाही पुलिस द्वारा गंगाधर पुत्र बनवारी लाल नि0 ग्राम खेऊ की गौटिया को उसके घर के आँगन में कच्ची शराब की कसीदगी करते समय 20 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया।साथ ही मौके पर करीब 450 लीटर लहन को नष्ट किया गया।जिसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत वकार्यवाही की है।
– सौरभ पाठक,बरेली