भोपाल/शाजापुर- देश भर में मानसून सक्रिय है और झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है| महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है| मध्य प्रदेश की राजधानी सहित कई जिलों में बारिस से जलभराव की स्तिथि बन गई है| नदी नाले उफान पर हैं| भोपाल में सोमवार शाम को हुई बारिश के बाद मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है| लगातार बारिश से निचली बस्तियों में एक बार फिर से जलभराव हो गया है। हबीबगंज अंडर ब्रिज के नीचे ट्राफिक रोक दिया गया है, यहां बारिश का पानी लबालब भर गया है|
भोपाल में जुलाई में अब तक 196.7 मिमी बारिश हो चुकी है। जुलाई का कोटा 371.6 मिमी है। इसे पूरा होने के लिए अभी भी 174.9 मिमी (17.49 सेमी) बारिश की जरूरत है। भोपाल के अलावा उज्जैन, गुना, शाजापुर, इंदौर, जबलपुर, मंडला, पचमढ़ी और छिंदवाड़ा समेत कई शहरों में भी बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है|
गौरव व्यास शाजापुर