कई गांवों मे ड्रोन की दहशत, लाठी डंडे लेकर लोग सड़कों पर उतरे

सिरौली, मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना सिरौली के कई गांवों में रात में ड्रोन दिखने पर दहशत फैल गई। ग्रामीण लाठी डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए। उन्होंने ड्रोन का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। गुरुवार रात शिखा, नुसरतगंज, गुलड़िया गांव में लोगों ने ड्रोन देखकर शोर मचाया और लाठी डंडे लेकर गलियों में आ गए। ग्रामीणों का कहना है कि चोर ड्रोन के जरिए रेकी कर रहे हैं। शिखा निवासी मदन ने बताया कि गंगा की तरफ से ड्रोन आया था। जब ग्रामीण जाग गए तो ड्रोन चला गया। ग्रामीण रात भर लाठी डंडे लेकर गलियों व घरों की छत पर बैठे रहे। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं गुरुवार रात नसरतगंज निवासी सत्यवीर ने ससुराल से ही डायल 112 को सूचना दी कि उसके घर पर चोर घुस आए हैं। सामान चुराकर ले गए है। शुक्रवार को सिरौली पुलिस ने सत्यवीर के घर पहुंच कर छानबीन की तो कुछ भी सामान गायब नहीं था। सत्यवीर ने बताया कि वह घर पर नही था। उसके बच्चे घर पर उन्होंने ड्रोन दिखने की मुझे सूचना दी। मुझे लगा कि मेरे घर में चोर आ गए हैं, इसलिए मैंने डायल 112 को फोन कर सूचना दी थी। शेरगढ़ के कई गांवों में लगातार ड्रोन उड़ने की अफवाह फैल रही हैं। ग्रामीणों का दावा है कि दो दिन पहले बैरमनगर, कबरा किशनपुर समेत कई गांवों में ड्रोन दिखे। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने लोगों को इस तरह की झूठी अफवाह फैलाने पर चेताया। कहा कि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि के साथ कोई व्यक्ति नजर आता है तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। क्षेत्र मे गश्त बढ़ा दी गई है। कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही मीरगंज तहसील क्षेत्र के थाना मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, शाही तथा शीशगढ़ क्षेत्र मे रात को ड्रोन उड़ने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग पूरी रात जागकर पहरा दे रहे हैं। उड़ते ड्रोन का वीडियो भी बनाकर दिखा रहे हैं। हालांकि पुलिस इसे अफवाह बता रही है। शाही थाना क्षेत्र में गांव दुनका, सुल्तानपुर, बसावनपुर, सीहोर, संग्रामपुर आदि गांवों के ग्रामीण रोजाना रात को ड्रोन उड़ने की बात कर रहे हैं। पुलिस इसे अफवाह बता रही है पुलिस का कहना है कि ऐसा कहीं कुछ नहीं है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर किसी तरह की कोई परेशानी है तो सीधे पुलिस से संपर्क करें। थाना कैंट क्षेत्र के झीलगौटिया अभयपुर कैम्प में गुरुवार देर रात ड्रोन उड़ते देखे गए। गांव के बीडीसी सदस्य अर्जुन पाल ने ड्रोन की वीडियो बनाकर वायरल की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *