बरेली। थाना सुभाषनगर के रहने वाले दो भाइयों ने एक कंपनी से 12.48 लाख मे जमीन का सौदा किया। एग्रीमेंट कराने के दौरान दो लाख रुपये भी लिए। इसके बाद जमीन का बैनामा कराने से इनकार कर दिया। थाना सुभाषनगर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार थाना सुभाषनगर क्षेत्र के स्टेडियम रोड पर सिटी हार्ट कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र गुप्ता गोल्ड ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन कंपनी में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि सुभाषनगर के इटौवा सुखदेवपुर के रहने वाले शिवओम यादव व राजकुमार ने बेहटी देह जागीर स्थित 0.1560 हेक्टेयर जमीन को 12.48 लाख रुपये में कंपनी को बेचने का सौदा किया था। नौ अगस्त 2021 को चेक के माध्यम से दो लाख रुपये बयाना लिया था। 23 सितंबर को जमीन का बैनामा होना था। कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए आरोपी शिवओम यादव और प्रॉपर्टी डीलर रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच गए। शाम तक आरोपी राजकुमार वहा नही पहुंचा। कॉल करने पर ज्यादा दाम मे किसी और को जमीन बेचने की बात कहते हुए बैनामे से मना कर दिया। एग्रीमेंट करने के बाद रजिस्ट्री न कराने पर कंपनी ने राजकुमार को नोटिस जारी किया था। आरोपी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। इसके बाद कंपनी को जमीन की रजिस्ट्री या रुपये दोनों देने से मना कर दिया। कुछ दिनों तक चली बातचीत के बाद आरोपी ने नोटिस का भी कोई जवाब नहीं दिया। कंपनी मैनेजर की ओर से थाना सुभाषनगर में आरोपी राजकुमार व शिव ओम यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव